वैसे तो यह एक खगोलीय घटना है, इस इस खगोलीय घटना मे जब सूरज और चंदमा के बीच पृथ्वी आ जाता हैऔर जब पृथ्वी की परछाई सीधे चाँद पर पढ़ जाती है तो चन्द्र ग्रहण लगता हैl और चन्द्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा की रात मे ही लगती है l लेकिन भारतीय दृष्टिकोण और धार्मिक दृष्टिकोण से घटना बहत महत्वपूर्ण होता है ,इस घटना के दौरान धार्मिक अनुष्ठान पूजा पाठ नहीं किया जाता है l
भारत में क्या होगा सूतक कालः
सूतक काल अर्थात् चन्द्र ग्रहण का प्रारंभ होना तथा ग्रहण की समाप्ति तक के समय को सूतक काल या समय चक्र कहा जाता हैं। यह कल लगभग 9 घण्टा पूर्व से प्रारंभ होता है चूँकि ज्योतिषियों की अनुसार यह ग्रह दशा भारत में दिखाई नहीं देगी इसलिए सूतक काल नहीं माना जायेगा l
चन्द्र ग्रहण (lunar eclipse) किन किन देशों में दिखेगा :
भूगोलविद व खगोलशास्त्रियों की माने तो चन्द्र ग्रहण रुस, जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंग्लैंड, स्पेन जैसे पश्चमी देशों में मुख्यतः देख जाँ सकेगा। खगोलशास्त्रियों की अनुसर या भारत में नहीं देखा जा सकेगा।
क्या होगा होली त्यौहार (Holi Festival) पर असरः
हिन्दू धर्म में होली को एक पवित्र त्यौहार और आपसी मेलमिलाप तथा भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्यौहार माना जाताहै हर वर्ष यह त्यौहार हिन्दू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष के पूर्णिमा को होलिका दहन करके मनाया जाता है। जैसा कि खगोलशास्त्री कह रहे हैं कि यह चन्द्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। इसलिए Holi त्योहार में इसका कोई ख़ास असर नहीं होगा।
धारित राशियों पर प्रभाव :
वैसे तो भारतवर्ष पर इस ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं है। लेकिन यदि दिखाई देता तो किन किन धारित राशियों पर इसका असर होता, तो इसका प्रभाव कन्या, कर्क और मेष राशिफल वालों पर इसका व्यापक प्रभाव हो सकता है।
चन्द्र ग्रहण काल या Timing :
खगोलविद् के अनुसार यह 25 तारीख़ दिन सोमवार को 4 घण्टे 30 मिनट का काल होगा । चन्द्र ग्रहण प्रारंभ सुबह 10:30 से द्वितीय पहर 03:00 तक रहेगा l
ग्रहण काल या अवधी में क्या न करें :
- ग्रहण के दौरान पूजा पाठ अनुष्ठान ना करें ।
- ग्रहण के दौरान भोजन नहीं करना चाहिये ।
- ग्रहण के काल में गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिये ।
- ग्रहण के काल में क्रोध, क्लेश नहीं करना चाहिये ।
- ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलायें कोई भी पकवान बनाने से बचें ।
- ग्रहण के दौरान नग्न आँखों से चन्द्रमा को ना देखें ।