About us

Newsredio में आप सभी पाठकों का स्वागत है ।

newsredion यह एक News Web Portal है जो News लेखक और blogger की द्वारा बनाया गया है l इसका उद्देश्य आप सभीं तक देश-दुनियाँ ,राज्य – अंतर्राज्यीय व आपके शहर-गाँव के संदेश/समाचारों को सबसे तेज और सबसें आग़े आप तक news (न्यूज़) पहुँचाना है l हम आपने पाठकों तक राज्य – अन्तर्राष्ट्रीय स्तर में चल रहे खबरों को निष्पक्ष , तत्परता से वेब पोर्टल और मोबाईल वेब पोर्टल के माध्यम से पहुँचाने का प्रयास करते हैं l news redio के सभी एक्स्पर्ट न्यूज़ लेखक हर दिन समाचार आप तक सबसे पहले किस तरह पहुँचाया जा सकता है , इसलिए प्रत्येक विषयों पर अपने अथक प्रयास से विश्लेषण करके एक न्यूज़ आर्टिकल तैयार करते हैं l हमारे न्यूज़ लेखकगण आपने पाठकों तक खेल समाचार , मनोरंजन, ज्योतिष समाचार, व्यापार समाचार, महापुरुषों जीवनियाँ , प्रतियोगिता एग्जाम से सम्बंधित विषयों को को कवर करने और समाचार को तेजी से और सटीकता के साथ पाठकों तक पहुँचने के लिए प्रतिबद्ध हैं। NewsRedio.com एक ऑनलाइन मंच है जो गुणवत्तापूर्ण समाचार सामग्री प्रदान करने के लिए समर्पित अनुभवी पत्रकारों, लेखकों और संपादकों को इकट्ठा करता है। हमारी विविध टीम वैश्विक राजनीति से लेकर मनोरंजन और प्रौद्योगिकी तक विभिन्न विषयों पर व्यापक कवरेज सुनिश्चित करती हैI

NewsRedio का उद्देश्य

हमारा उद्देश्य है अपने पाठकों तक निष्पक्ष , सटीक और स्पष्टतापूर्ण जानकारी पहुँचानाl

Newsredio का मूल्य

सत्यता: हम ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ समाचार देने में विश्वास करते हैं।

सटीकता: सटीक समाचार प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैl

पारदर्शिता: हम अपनी रिपोर्टिंग में पारदर्शिता बरतने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

NewsRedio को ही क्यों ?

विश्वसनीयता: विश्वसनीय और भरोसेमंद समाचार कवरेज के लिए आप NewsRedio.com पर भरोसा कर सकते हैं।

व्यापक कवरेज: स्थानीय से लेकर वैश्विक घटनाओं तक, हम आपको अच्छी तरह से सूचित रखने के लिए विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करते हैं।

समय पर अपडेट: हम आपको नवीनतम समाचारों से अपडेट रखते हैं।

NewsRedio की टीम

Founder & CEO of Newsredio.com

अजीत कुमार तिग्गा newsredio.com के प्रधान संपादक और सीईओ हैं। उन्होंने समाजशास्त्र एवं अंग्रेजी साहित्य में स्नातक एवं कंप्यूटर सॉफ्टवेर व वेबसाइट डेवलपमेंट में डिप्लोमा की पढाई पूरी की है वेबसाइट डेवलपमेंट,ब्लॉगिंग और डिजिटल मार्केटिंग में 5+ वर्षों का अनुभव है। तथा पत्रकारिता में विगत 8 वर्षों से कार्य कर रहे हैं l इनका स्टॉक मार्केट में भी विगत 4+ वर्ष का अनुभव है और वर्त्तमान में 100+ स्टूडेंट को स्टॉक मार्केट में प्रशिक्षण दे चुके हैं l

Content Writer
Content Writer and Co-founder
of

newsredio.com

पात्रिक तिग्गा मुझे फिल्मो में चाहे वह बॉलीवुड़ हो या हॉलीवुड की फिल्म की जानकारी रखने में बहुत दिलचस्पी है . इसलिए newsredio.com के एंटरटेनमेंट का जिम्मेदारी मैं सभालता हूँ. जितने भी मूवी, ट्रेलर,वेब सीरीज से जुड़े कंटेंट है, वो सभी लिखने की जिम्मेदारी हमारी है. मैं पिछले 4 सालों से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ और पिछले एक साल से newsredio के जुड़ा हूँl

Content Writer & Ast. CEO of newsredio.com

अमित खलखो newsredio.com के सह-संपादक और सह-सीईओ हैं। उन्होंने समाजशास्त्र में स्नातक एवं कंप्यूटर सॉफ्टवेर में डिप्लोमा की पढाई पूरी की हैl इन्होने पत्रकारिता में विगत 8 वर्षों से कार्य किया हैl इन्होने राज्य प्रशासनिक एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों को पढ़ाने का अनुभव लगभग 10+ वर्षों का है l इसलिए इनको अध्ययन से सम्बंधित विषयों पर कन्टेन्ट लिखने की जिम्मेदारी दी गई है, जो इनके द्वारा कुशलतापूर्वक किया जा रहा है l

इस News वेबसाइट में नवीनतम समाचार और अनेको जानकारियां मिलेगीं